
पवित्रता के लिए परमेश्वर की बुलाह - God Call to Holiness
पवित्रता आपके लिए परमेश्वर की इच्छा है। परमेश्वर ने हमें अशुद्ध होने के लिए नही, परन्तु पवित्र होने के लिए बुलाया हैं" ( 1 थिस्सलुनीकियों 4:7 )। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई फर्क पड़े तो आपको प्रभु के आत्मा द्वारा इसे शुद्ध करना होगा। पवित्रता कोई नियमों का बंध नहीं है। बल्कि पवित्रता एक ऐसा हृदय है, जो पूरी तौर से परमेश्वर का है। आप अपने आपको पवित्र नहीं बना सकते केवल परमेश्वर, वह भी जब आप पवित्रात्मा के प्रति समर्पित हो जाएं। अपना जीवन प्रभु के लिए अलग करें।
परमेश्वर का वचन
रोमियों 6:22
इसलिए पाप तुम्हारे नाशवान शरीर में राज्य न करे, कि तुम उसकी लालसाओं के अधीन रहो।
इब्रानियों 12:5-6
5 “हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हलकी बात न जान, और जब वह तुझे घुड़के तो साहस न छोड़।
6 क्योंकि प्रभु, जिससे प्रेम करता है, उसको अनुशासित भी करता है; और जिसे पुत्र बना लेता है, उसको ताड़ना भी देता है।”
इफिसियों 4:24
और नये मनुष्यत्व को पहन लो, जो परमेश्वर के अनुसार सत्य की धार्मिकता, और पवित्रता में सृजा गया है।
मत्ती 5:8
इब्रानियों 12:5-6
5 “हे मेरे पुत्र, प्रभु की ताड़ना को हलकी बात न जान, और जब वह तुझे घुड़के तो साहस न छोड़।
6 क्योंकि प्रभु, जिससे प्रेम करता है, उसको अनुशासित भी करता है; और जिसे पुत्र बना लेता है, उसको ताड़ना भी देता है।”
इफिसियों 4:24
और नये मनुष्यत्व को पहन लो, जो परमेश्वर के अनुसार सत्य की धार्मिकता, और पवित्रता में सृजा गया है।
मत्ती 5:8
"धन्य हैं वे जिनके मन शुद्ध हैं क्योंकि वे परमेश्वर को देखेंगे।
प्रार्थना
हे प्रभु, मैं आपके लिए अलग होना चाहता हूँ। मैं आपके प्रति समर्पित होना चाहता हूँ न कि इस संसार की नाशमान वस्तुओं के प्रति। सच में तू मेरी सम्पूर्ण भक्ति के योग्य है। तेरा वचन कहता है किं हर एक बोझ व उलझाने वाले पाप को दूर करना है। हे यीशु, मैं अपने बोझ और पाप को तेरे चरणों पर रखता हूँ। (हर एक बात जो आप उसके चरणों पर रख रहे हैं एक-एक करके प्रभु को बतायें।) मैं प्रार्थना करता हूँ कि तू मेरे दिल में एक सामर्थी काम कर कई बार ऐसा समय आया जब मुझे लगा कि मेरे पाप ने मुझे एक लता के समान जकड़ लिया है। प्रभु मैं आपको इसी समय अपने जीवन पर यह अधिकार देता हूँ कि तू इस उलझन को काटकर मेरे हृदय को स्वतंत्र कर प्रभु, मुझे पाखण्डी होने से बचा ले जो कहता कुछ है और करता कुछ है। "प्रभु, मेरी भलाई के लिए मुझे अनुशासित कर ताकि मैं तेरी पवित्रता का भागी होऊं। तेरा यह वचन "मेरे लिए पवित्र" मेरे जीवन के ऊपर एक झण्डा बने। हे पिता मैं अपने आपको धार्मिकता का एक गुलाम होने के लिए सौंपता हूँ तथा तेरे पवित्रात्मा को अपने सहायक के रूप में ले लेता हूँ। मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ कि भक्ति के जीवन में चलने के लिए तूने मुझे सब कुछ दिया है मेरा हृदय आनंदित है क्योंकि जिसने मुझमें अच्छा काम शुरू किया है वह मसीह के आने तक इसे पूरा करेगा। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )
प्रार्थना
हे प्रभु, मैं आपके लिए अलग होना चाहता हूँ। मैं आपके प्रति समर्पित होना चाहता हूँ न कि इस संसार की नाशमान वस्तुओं के प्रति। सच में तू मेरी सम्पूर्ण भक्ति के योग्य है। तेरा वचन कहता है किं हर एक बोझ व उलझाने वाले पाप को दूर करना है। हे यीशु, मैं अपने बोझ और पाप को तेरे चरणों पर रखता हूँ। (हर एक बात जो आप उसके चरणों पर रख रहे हैं एक-एक करके प्रभु को बतायें।) मैं प्रार्थना करता हूँ कि तू मेरे दिल में एक सामर्थी काम कर कई बार ऐसा समय आया जब मुझे लगा कि मेरे पाप ने मुझे एक लता के समान जकड़ लिया है। प्रभु मैं आपको इसी समय अपने जीवन पर यह अधिकार देता हूँ कि तू इस उलझन को काटकर मेरे हृदय को स्वतंत्र कर प्रभु, मुझे पाखण्डी होने से बचा ले जो कहता कुछ है और करता कुछ है। "प्रभु, मेरी भलाई के लिए मुझे अनुशासित कर ताकि मैं तेरी पवित्रता का भागी होऊं। तेरा यह वचन "मेरे लिए पवित्र" मेरे जीवन के ऊपर एक झण्डा बने। हे पिता मैं अपने आपको धार्मिकता का एक गुलाम होने के लिए सौंपता हूँ तथा तेरे पवित्रात्मा को अपने सहायक के रूप में ले लेता हूँ। मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ कि भक्ति के जीवन में चलने के लिए तूने मुझे सब कुछ दिया है मेरा हृदय आनंदित है क्योंकि जिसने मुझमें अच्छा काम शुरू किया है वह मसीह के आने तक इसे पूरा करेगा। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )
0 टिप्पणियाँ