पाप से क्षमादान - दूसरा दिन  - Forgiveness From Sin

   प्रभु यीशु ने आपके लिए रक्त बहाया कि आप पाप से शुध्द हों यह क्षमा हर पाप को ढांकती हैं। चाहे छोटे पाप हों या बड़े पाप। क्षमा को कमाया नहीं जा सकता यह तो मुक्त दान है। इन वचनों को पढ़ते समय आप अपने आपको परमेश्वर के सामने नम्र करें। तुम्हारा हृदय परमेश्वर की क्षमा को ग्रहण करे। अब आपको आइन्दा दोष में जीने की आवश्यकता नही। परमेश्वर का बलिदान ग्रहण करने से प्राप्त होने वाली शांति और सुरक्षा को ग्रहण करे।

वचन
इफिसियों 1:7
    हम को उस में उसके लोहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है।

प्रेरितों के काम 10:43
   उस की सब भविष्यद्वक्ता गवाही देते हें, कि जो कोई उस पर विश्वास करेगा, उस को उसके नाम के द्वारा पापों की क्षमा मिलेगी॥

मत्ती 26:28
   क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लोहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है।

इब्रानियों 10:10
   उसी इच्छा से हम यीशु मसीह की देह के एक ही बार बलिदान चढ़ाए जाने के द्वारा पवित्र किए गए हैं।

1 यूहन्ना 1:9
   यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है।

प्रार्थना
   हे पिता, मैं तेरे सम्मुख आकर मान लेता हूँ कि मेरी गलतियों के बदले तुझे चुकाने के लिए मेरे पास कोई उपाय नहीं है। मैं आपकी भलाई के सामने नम्र होता हूँ क्योंकि आपने अपने इकलौते पुत्र को उद्धार व क्षमा के लिए बलिदान किया। मैं अंगीकार करता हूँ कि "केव8ल यीशु के लहू के द्वारा ही क्षमा मिलती है। तेरा वचन कहता है कि यदि मैं अपने पापों को मान लूं तो तू मुझे क्षमा करने व शुद्ध करने में विश्वासयोग्य व धर्मी है। हे प्रभु, मैं अपने पाप इसी समय आपके सम्मुख मान लेता हूँ (यहां थोड़ा ठहर कर किस तरह आपने पाप किये अंगीकार करें) हे पिता, मैं आपके वचन को मानता हूँ, ताकि अपनी क्षमा व शुद्ध होने के लिए यीशु के लहू को स्वीकारता हूँ। बाइबल बताती है, जिसे पुत्र स्वतंत्र करे वह सचमुच स्वतंत्र है। दोषमुक्ति की इस नई अवस्था पर मेरे हृदय में नया आनन्द व जीवन में नवीनता लाता है मैं अपने जीवन में आपकी क्षमा में आनन्दित होता हूँ। अब मैं दोषारोपण की आवाज से विमुख होकर आपके हाथों से धार्मिकता के वस्त्र ग्रहण करता हूँ। प्रभु यीशु, आपके महान प्रेम व दया के लिए धन्यवाद। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )