परमेश्वर की उत्तर देने की इच्छा सुनना - Hearing God Will To Answer
परमेश्वर के कान उसकी सन्तान की दोहाई की ओर लगे रहते हैं। बाइबिल तो यहां तक कहती है। वह खोजने वालों को प्रतिफल देने वाला परमेश्वर है। उसके लिए कोई भी चिन्ता न तो छोटी और न बड़ी है। इन वचनों को पढ़ने से आपका विश्वास बढ़ने पाए। आइये प्रार्थना के लिए एक नया समर्पण करें। याद रखें कि परमेश्वर को पुकारने वाले के लिए बहुत से प्रतिफल प्रतीक्षा कर रहा हैं।
वचन
इब्रानियों 11:6
और विश्वास बिना उसे प्रसन्न करना अनहोना है, क्योंकि परमेश्वर के पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए, कि वह है; और अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है।
मत्ती 21:22
और जो कुछ तुम प्रार्थना में विश्वास से मांगोगे वह सब तुम को मिलेगा॥
मत्ती 7:7
मांगो, तो तुम्हें दिया जाएगा; ढूंढ़ो, तो तुम पाओगे; खटखटाओ, तो तुम्हारे लिये खोला जाएगा।
यूहन्ना 9:31
हम जानते हैं कि परमेश्वर पापियों की नहीं सुनता परन्तु यदि कोई परमेश्वर का भक्त हो, और उस की इच्छा पर चलता है, तो वह उस की सुनता है।
भजन संहिता 18:3
मैं यहोवा को जो स्तुति के योग्य है पुकारूंगा; इस प्रकार मैं अपने शत्रुओं से बचाया जाऊंगा॥
व्यवस्थाविवरण 4:7
देखो, कौन ऐसी बड़ी जाति है जिसका देवता उसके ऐसे समीप रहता हो जैसा हमारा परमेश्वर यहोवा, जब कि हम उसको पुकारते हैं?
प्रार्थना
हे प्रभु तू सुनने में शीघ्रता करता है, परन्तु मैं ही बोलने में धीमा हूँ। प्रार्थना में अपने सौभाग्य की उपेक्षा करने के लिए मैं खेदित हूँ। जब भी मैं तुझे पुकारू तू सुनने की प्रतिज्ञा करता है, और तूने पहले ही मुझे कई उत्तर दिए हैं। मैं तेरी विश्वासयोग्यता और प्रेम में मग्न होता हूँ। प्रभु मैं आपसे बड़ी बातों में विश्वास करने के लिए अधिक सामर्थ्य मांगता हूँ। मैं जानता हूँ तू ऐसा परमेश्वर है जो अपने खोजने वाली सन्तान को प्रतिफल देता है। जैसा कि आपका नाम कहलाता है "विश्वासयोग्य और सच्चा" मैं जानता हूँ कि मैं आपके कामों को देखूगा तथा भलाई पर दृष्टि करूंगा तुझसे उत्तर पाना आनंद की बात है, जब मैं दूसरों की आवश्यकताएं तेरे सम्मुख रखूगा, हे प्रभु यीशु, धन्यवाद कि मैं भी तेरे साथ प्रार्थना सहयोगी बन सकता हूँ। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )

0 टिप्पणियाँ