आपके लिए परमेश्वर का उपाय - God solution for you

   परमेश्वर एक प्रेमी चारवाहा है जिसके हृदय में निरन्तर आपकी भलाई की चिंता रहती हैं। आपकी कोई भी आवश्यकता क्यों न हो परमेश्वर के पास बहुतायत की आपूर्ति है। परमेश्वर पर आश्रित होना सीखिये। आप उसके विश्वासयोग्य उत्तर देखने पाएंगे इन वचनों को पढ़िये तथा परमेश्वर को आपके हृदय पर एक ताजा तस्वीर खींचने दीजिये अपनी सारी आवश्यकताओं में उस पर भरोसा कीजिये व उसे अपने उपाय करने वाले परमेश्वर के रूप में ग्रहण करते हुए उसकी शांति को प्राप्त कीजिये।

परमेश्वर का वचन

फिलिप्पियों 4:19
और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा।

2 पतरस 1:3
क्योंकि उसके ईश्वरीय सामर्थ ने सब कुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है, जिस ने हमें अपनी ही महिमा और सद्गुण के अनुसार बुलाया है।

इफिसियों 3:20
अब जो ऐसा सामर्थी है, कि हमारी बिनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ के अनुसार जो हम में कार्य करता है,

यूहन्ना 10:10
चोर किसी और काम के लिये नहीं परन्तु केवल चोरी करने और घात करने और नष्ट करने को आता है। मैं इसलिये आया कि वे जीवन पाएं, और बहुतायत से पाएं।
 
रोमियो 8:32
जिस ने अपने निज पुत्र को भी न रख छोड़ा, परन्तु उसे हम सब के लिये दे दिया: वह उसके साथ हमें और सब कुछ क्योंकर न देगा?

 प्रार्थना:
   परमेश्वर, तू मेरा प्रिय परमेश्वर है। तूने अपने एकलौते पुत्र को बलिदान किया कि मेरा मेल तेरे साथ हो। तेरा वचन कहता कि चूंकि तूने अपने पुत्र को दे दिया तो हमें सब वस्तुएं सेतमेत क्यों कर न देगा? "मैं आपकी विश्वासयोग्यता में आनंदित होता हूँ तथा तुझसे प्रार्थना करता हूँ कि मुझे सिखा कि तुझ पर भरोसा करूं मेरी हर एक आवश्यकता व बोझ को तेरे सम्मुख लाते हुए तेरी देखभाल के लिए सौंप दूं। प्रभु मेरी सहायता कर कि तुझमें और अधिक विश्वास करूं। मैं चाहता हूँ कि तेरा बहुतायत का प्रेम मेरे चारों ओर रहने वाले लोगों के जीवन में भी आए मैं आपके वचन को गले लगाता हूँ जहाँ यह कहा गया है "जो तेरे सामने खरी चाल चलते हैं उन पर तू दया करता और महिमा देता है" और उनसे कोई भी भली वस्तु नहीं रख छोड़ता मेरा जीवन एक आदर्श बना दे। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )