परमेश्वर की दया - God Mercy


  परमेश्वर न्याय के प्रति समर्पित है परन्तु दिल से वह दया से प्रीति रखता है। यह उसकी दया ही के कारण है कि आपका उद्धार हुआ है। आपको अपने स्वामी के समान दयावान हृदय होना चाहिए ताकि प्रार्थना में आपका मार्गदर्शन हो। दया की पुकार को छोड़ और कोई विनती इतनी शीघ्र उत्तर प्राप्त नहीं करती। जैसे आप प्रभु की अद्भुत दया से पूर्ण हृदय को देखते हैं आपकी आत्मा प्रभु की निकटता में आने पाए।

वचन 

याकूब 2:13
क्योंकि जिस ने दया नहीं की, उसका न्याय बिना दया के होगा: दया न्याय पर जयवन्त होती है॥
 
यशायाह 30:18
तौभी यहोवा इसलिये विलम्ब करता है कि तुम पर अनुग्रह करे, और इसलिये ऊंचे उठेगा कि तुम पर दया करे। क्योंकि यहोवा न्यायी परमेश्वर है; क्या ही धन्य हैं वे जो उस पर आशा लगाए रहते हैं॥
 
भजन संहिता 66:20
धन्य है परमेश्वर, जिसने न तो मेरी प्रार्थना अनसुनी की, और न मुझ से अपनी करूणा दूर कर दी है!

भजन संहिता 145:8
यहोवा अनुग्रहकारी और दयालु, विलम्ब से क्रोध करने वाला और अति करूणामय है।

मीका 7:18
तेरे समान ऐसा परमेश्वर कहां है जो अधर्म को क्षमा करे और अपने निज भाग के बचे हुओं के अपराध को ढांप दे? वह अपने क्रोध को सदा बनाए नहीं रहता, क्योंकि वह करूणा से प्रीति रखता है।

मत्ती 5:7
धन्य हैं वे, जो दयावन्त हैं, क्योंकि उन पर दया की जाएगी।

प्रार्थना
  हे पिता, तेरे भविष्यवक्ता मीका के ये वचन है, "मनुष्य, उसने तुझे बता दिया है, कि भला क्या है? ओर परमेश्वर तुझसे क्या चाहता है? परन्तु न्याय के काम करे और दया से प्रीति रखें। प्रभु मैं यह अंगीकार करता हूँ कि कई बार मैं दया से प्रीति नहीं करता। मैं बड़ी तेजी से दूसरों के प्रति बिना प्यार की राय बड़ी तेजी से बना लेता हूँ। तेरे समान दयावन्त न हो सकने के लिए मुझे क्षमाकर हे प्रभु, मेरा जीवन तेरे प्रेम से उमड़ने पाए मैं धीरजवंत और दयालु बनना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि आज तू मुझे खुले द्वार प्रदान कर कि किसी के प्रति दया दिखा सकूँ। दूसरों का आलोचक होने के बजाय उन्हें समझ सकूँ। तटस्थ रहने के बजाय उनकी सहायता करूं। मैं तेरी दया के प्रति बहुत आभारी हूँ। हे प्रभु, तू दयालु, क्रोध करने में विलम्ब करता है तथा अपनी करूणा में महान है। हे यीशु, तेरे समान बनने के लिए मेरी मदद कर। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )