परमेश्वर की उदारता देना - God Generosity


   परमेश्वर के हृदय का आनंद है। देने के द्वारा परमेश्वर का हृदय आनंदित होता है। अपने हृदय को खोलकर उसकी भलाई को अधिकाधिक ग्रहण कीजिये। ऐसे उदार परमेश्वर को पाना क्या ही उत्तम धन है। निम्न वचनों पर विचार कीजिए तथा उन मार्गों के विषय भी जिस प्रकार वह आपको आनंदित करता है।

परमेश्वर का वचन

यूहन्ना 3:16
क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया; 

2 कुरिन्थियों 9:8
परमेश्वर सब प्रकार का अनुग्रह तुम्हें बहुतायत से दे सकता है। जिससे हर बात में और हर समय, सब कुछ, जो तुम्हें आवश्यक हो, तुम्हारे पास रहे, और हर एक भले काम के लिये तुम्हारे पास बहुत कुछ हो। 

नहेम्याह 9:20
वरन् तूने उन्हें समझाने के लिये अपने आत्मा को जो भला है दिया; 

नहेम्याह 9:27
तू स्वर्ग से उनकी सुनता रहा; और तू जो अति दयालु है, इसलिए उनके छुड़ानेवाले को भेजता रहा जो उनको शत्रुओं के हाथ से छुड़ाते थे। 

भजन संहिता 18:35
तूने मुझ को अपने बचाव की ढाल दी है, तू अपने दाहिने हाथ से मुझे सम्भाले हुए है, और तेरी नम्रता ने मुझे महान बनाया है। 

भजन संहिता 29:11
यहोवा अपनी प्रजा को बल देगा; यहोवा अपनी प्रजा को शान्ति की आशीष देगा। 


 प्रार्थना 

हे पिता तू ऐसा परमेश्वर है जो अपनी सन्तान को अच्छी वस्तुएं देने से प्रीति रखता है। मैं तेरी भलाई तथा प्रेम पर भरोसा करता हूँ, तूने पहले ही मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे शांति प्राप्त है तथा मेरा भारी हृदय तेरे उद्धार द्वारा उठाया गया हैं। तेरी सृष्टि की सुन्दरता का हमेशा आनंद लेने के लिए। पक्षियों का गीत तथा रात्रि में चमकते तारों का आनंद लेने के लिए तू बड़ा उदार है तथा मैं आनंदित हूँ कि तू मेरा परमेश्वर है। तू जरूरतमंदों की सहायता करता तथा मांगने वालों को बुद्धि देता है. तेरा वचन कहता है कि "तू खरी चाल चलने वालों से कोई अच्छी चीज नही रख छोड़ता" तेरी भलाई के लिए धन्यवाद तू जो कुछ मुझे देना चाहता है मैं स्वीकार करता हूँ। मैं तेरे हृदय की उदारता में आनंदित होता हूँ ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )