परमेश्वर के सिंहासन तक मुक्त पहुँच - Free access to the throne of God

   परमेश्वर पृथ्वी और स्वर्ग से भी ऊपर अपने सिंहासन पर विराजता है। आप चूंकि उसकी सन्तान हैं आपके पास प्रभु की आवाज सुनने के कान हैं। मसीह के बलिदान के द्वारा परमेश्वर के सिंहासन कक्ष के द्वार आपके लिए खुले हुए हैं। आप पिता के समक्ष हियाव के साथ अपनी विनतियों तथा दूसरों की विपत्तियों को लेकर आ सकते हैं निम्न वचनों पर मनन कीजिए तथा हिम्मत प्राप्त कीजिये कि परमेश्वर के कान आपकी पुकार के प्रति खुले हुए हैं।
 
परमेश्वर का वचन
भजन संहिता 34:17
धर्मी दोहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उन को सब विपत्तियों से छुड़ाता है।

इब्रानियों 4:16
इसलिये आओ, हम अनुग्रह के सिंहासन के निकट हियाव बान्धकर चलें, कि हम पर दया हो, और वह अनुग्रह पाएं, जो आवश्यकता के समय हमारी सहायता करे॥

2 शमूएल 22:7
अपने संकट में मैं ने यहोवा को पुकारा; और अपने परमेश्वर के सम्मुख चिल्लाया। और उसने मेरी बात को अपने मन्दिर में से सुन लिया, और मेरी दोहाई उसके कानों में पहुंची।

यिर्मयाह 23:24
फिर यहोवा की यह वाणी है, क्या कोई ऐसे गुप्त स्थानों में छिप सकता है, कि मैं उसे न देख सकूं? क्या स्वर्ग और पृथ्वी दोनों मुझ से परिपूर्ण नहीं हैं?

भजन संहिता 34:15
यहोवा की आंखे धर्मियों पर लगी रहती हैं, और उसके कान भी उसकी दोहाई की ओर लगे रहते हैं।

 प्रार्थना:

  हे पिता तू सारी पृथ्वी पर महान परमेश्वर है, फिर भी तेरे कान मेरी प्रार्थना की ओर खुले हैं मैं तेरे सिंहासन के सम्मुख अपने तथा दूसरों के लिए सहायता पाते हुए आ सकता हूँ। मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ कि तू दूर ही का परमेश्वर नही परन्तु तू अति निकट का परमेश्वर भी है तेरा हृदय अपनी सन्तान के प्रति चिन्ता से भरा है। मुझे भरोसा है कि जब में पुकारता हूँ तू मेरी सुनता है। मैं आपकी चौकसी रखने वाली आखों में विश्राम पाता हूँ मेरा हृदय तुझसे उत्तर पाने की आशा करता है मैं तेरे सिंहासन के सम्मुख आने का सौभाग्य ग्रहण करता हूँ। जहां मैं अपना बोझ उतार सकू तथा दूसरों की आवश्यकताएं भी तेरी देखभाल के लिए दे सकूँ। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )