परमेश्वर की संगति - Fellowship with God


मसीह के लहू ने परमेश्वर में आत्मीय पहुंच प्रदान की है परमेश्वर ऐसा पिता है जो अपनी सन्तान के साथ समय व्यतीत करने में आनंदित होता है। परमेश्वर के साथ संगति रखने से बढ़कर सारी सृष्टि में और कोई चीज नहीं है। निम्न वचन परमेश्वर के साथ आपकी संगति को प्रेरित करने में सहायक हों!

परमेश्वर का वचन:

यूहन्ना 14:23 
यीशु ने उस को उत्तर दिया, यदि कोई मुझ से प्रेम रखे, तो वह मेरे वचन को मानेगा, और मेरा पिता उस से प्रेम रखेगा, और हम उसके पास आएंगे, और उसके साथ वास करेंगे।

1 कुरिन्थियों 1:9 
परमेश्वर सच्चा है; जिस ने तुम को अपने पुत्र हमारे प्रभु यीशु मसीह की संगति में बुलाया है॥

2 कुरिन्थियों 13:14 
प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह और परमेश्वर का प्रेम और पवित्र आत्मा की सहभागिता तुम सब के साथ होती रहे॥

इब्रानियों 7:25 
इसी लिये जो उसके द्वारा परमेश्वर के पास आते हैं, वह उन का पूरा पूरा उद्धार कर सकता है, क्योंकि वह उन के लिये बिनती करने को सर्वदा जीवित है॥

याकूब 4:8 
परमेश्वर के निकट आओ, तो वह भी तुम्हारे निकट आएगा:

यूहन्ना 17:21 
जैसा तू हे पिता मुझ में हैं, और मैं तुझ में हूं, वैसे ही वे भी हम में हों, इसलिये कि जगत विश्वास करे, कि तू ही ने मुझे भेजा।

प्रार्थना:

हे पिता, तेरी मित्रता के लिए मैं तुझे धन्यवाद देता हूँ। तू हमेशा साथ रहने वाला मित्र है। तेरा प्रेम कभी असफल नहीं होता। तेरी उपस्थिति मेरा शरणस्थान है, जब मैं तेरे निकट आता हूँ। बल पाता हूँ और तुझमें आशा पाता हूँ। तू मेरा बोझ उठाता और कठिन मार्गो में मुझे सम्मति देता है। तू अच्छा चरवाहा है। तेरा प्रेम मेरे हृदय में नया बल प्रदान करता है। मैं इसमें आनंदित हूँ कि निकट का परमेश्वर ऐसा नहीं जो दूर ही रहता हो। तेरा नाम विश्वासयोग्य और सच्चा है। तू मुझे कभी न छोड़ेगा न त्यागेगा। तेरे प्रेम में जो सुरक्षा मुझे मिली है, मैं उसमें आनंदित होता हूँ। मैं तेरे साथ मधुर संगति का आनंद लेने के लिए तेरे नज़दीक आता हूँ, यहोवा मेरा बल और मेरी ढ़ाल है; उस पर भरोसा रखने से मेरे मन को सहायता मिली है; इसलिये मेरा हृदय प्रफुल्लित है; और मैं गीत गाकर उसका धन्यवाद करूंगा। भजन संहिता 28:7 ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )