परमेश्वर के परिवार में गोद लिया जाना - Adoption into the Family of God

परमेश्वर ने आपको अपने परिवार में गोद ले लिया है तथा आपको अपनी सन्तान बनाया है। यीशु ने आपको न केवल पापों से बचाया परन्तु उसने आपको पिता के साथ एक आत्मीय रिश्ते में बहाल किया है। यह एक महान दान है। यह सच्चाई कि यह दान मुक्त व अनर्जित है कभी - कभी ग्रहण करने में कठिन होता है। इन वचनों द्वारा विश्वस्त हो जाएं कि परमेश्वर ने आपको अपने परिवार में गोद लिया है ओर वह अपने प्रेमी हाथ से आपकी अगुवाई करता हैं।

परमेश्वर का वचन

रोमियो 8:15
क्योंकि तुम को दासत्व की आत्मा नहीं मिली, कि फिर भयभीत हो परन्तु लेपालकपन की आत्मा मिली है, जिस से हम हे अब्बा, हे पिता कह कर पुकारते हैं।

यूहन्ना 1:12
परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उस ने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं।

भजन संहिता 103:10,12
10 उसने हमारे पापों के अनुसार हम से व्यवहार नहीं किया, और न हमारे अधर्म के कामों के अनुसार हम को बदला दिया है।
  12 उदयाचल अस्ताचल से जितनी दूर है, उसने हमारे अपराधों को हम से उतनी ही दूर कर दिया है।

लूका 15:21-24
21 पुत्र ने उस से कहा; पिता जी, मैं ने स्वर्ग के विरोध में और तेरी दृष्टि में पाप किया है; और अब इस योग्य नहीं रहा, कि तेरा पुत्र कहलाऊं।
  22 परन्तु पिता ने अपने दासों से कहा; फट अच्छे से अच्छा वस्त्र निकालकर उसे पहिनाओ, और उसके हाथ में अंगूठी, और पांवों में जूतियां पहिनाओ।
  23और पला हुआ बछड़ा लाकर मारो ताकि हम खांए और आनन्द मनावें।
  24 क्योंकि मेरा यह पुत्र मर गया था, फिर जी गया है : खो गया था, अब मिल गया है: और वे आनन्द करने लगे।

प्रार्थना

हे पिता, मैं तेरा पुत्र कहलाने के योग्य नहीं हूँ। मैं जानता हूँ, कई बार मैंने आपको दुःखी किया है परन्तु फिर भी जब भी मैं आपके पास आया आपने मुझे पुत्र के रूप में स्वीकार किया। मुझे आपका स्वीकरण व प्रेम चाहिए। मुझे गोद लेने के लिए आपका धन्यवाद। मेरा प्रेमी पिता बनने के लिए आपका धन्यवाद। आपके परिवार में अपने गोद लिए जाने का मैं स्वागत करता हूँ और मैं आपको. हे अब्बा! हे पिता! कहता हूँ आपने अपने वचन में प्रतिज्ञा की है कि आप मुझे कभी न छोड़ेंगे, न त्यागेंगे। आपने कहा, कि मुझे आपके हाथों से कोई नहीं छीन सकता। "मैं आपकी विश्वासयोग्यता में आराम पाता हूँ। एक छोटे बालक के समान जो अपने माता पिता से चिपकता है, मैं आपसे चिपकता हूँ। मेरा हृदय आनंदित है, क्योंकि वह मुझे कभी न छोड़ेगा। जो स्थान आपने मेरे लिए अपने हृदय और परिवार में दिया मैं स्वीकार करता हूँ। ( इस प्रार्थना को यीशु मसीह के नाम से मांगते हैं, आमीन )