Vishwasi Tv में आपका स्वागत है
Read More: ज्यादा बाइबल अध्ययन के लिए क्लिक करें:
उत्पत्ति 6:1-4 परमेश्वर के बेटे और मनुष्य की बेटियां कौन हैं | Who were the sons of God and the daughters of man
उत्पत्ति 6:1-4 परमेश्वर के बेटे और मनुष्य की बेटियां कौन थी, अगर आप इस सवाल का जवाब लोगों से पूछेंगे, तो लोग अलग-अलग इसका जवाब देते हैं, जिनमें से दो जवाब लोगों का मुख्य होता है
1. परमेश्वर के पुत्र, शेत के पुत्र हैं
2. परमेश्वर के पुत्रों गिराए, र्स्वगदूत हैं
1. पहला हम देखेंगे, "शेत के पुत्र के बारे में,
अगर शेत के पुत्र, कैन की बेटियां से विवाह करते हैं, तो उनकी जो बच्चा पैदा होते हैं तो, वह दानों कैसे बन गए ?
मानव जाति के इतिहास में आपने कहीं नहीं देखा कि, मनुष्य और स्त्री के द्वारा जो बच्चे पैदा हुए हैं, वह दानों हो, क्या आपने कहीं ऐसा देखा है, मैंने तो आज तक ऐसा नहीं देखा, तो इस बात से हमें जवाब मिलता है, यह उदाहरण गलत है
2. परमेश्वर के पुत्रों के बारे में
दूसरा जब हम पढ़ते हैं, कि यह सब र्स्वगदूत है जो परमेश्वर के पुत्र हैं, जो स्वर्ग में से गिराए गए थे: प्रकाशितवाक्य 12:4 इनका गिनती लाखों-करोड़ों में थी, जिन्हें परमेश्वर स्वर्ग से बाहर निकाल दिया था
अय्यूब 1:6 जब हम पढ़ते हैं, तो यहां लिखा है, कि एक दिन परमेश्वर के, पुत्र उस परमेश्वर के सामने इकट्ठे होते हैं
अब सवाल यह है कि, क्या उस समय शेत के पुत्रों का स्वर्ग में पहुंच थी, जवाब नहीं कोई भी मनुष्य जिंदा स्वर्ग में नहीं पहुंच सकता, और ना ही परमेश्वर के सामने जिंदा खड़ा हो सकता है
अब आप उदाहरण देंगे, हनोक और एलिय्याह के बारे में, तो आप इस बात को याद रखें कि 6000 सालों में सिर्फ दो ही लोग, जिंदा स्वर्ग में गए हैं, परंतु यहां पर बात हो रही है, परमेश्वर के पुत्रों के बारे में, जो यहां पर गिनती नहीं बताया गया है कि यह कितने थे
लूका 20:34-36 कुछ लोग कहते हैं कि, र्स्वगदूत विवाह नहीं करते, यहां पर ध्यान दीजिए कि, यीशु मसीह कह रहे हैं, पवित्र र्स्वगदूत के बारे में, कि, स्वर्ग में विवाह नहीं होंगे,
परंतु ध्यान दीजिए र्स्वगदूत जो गिराए गए हैं, वह अपनी मर्जी का मालिक है, वह परमेश्वर का विरोधी है, वह कुछ भी कर सकते हैं,
इसलिए मेरा विश्वास है कि यह जो उत्पत्ति 6 अध्याय में जो परमेश्वर के पुत्र हैं, वह गिराए गए र्स्वगदूत है
र्स्वगदूत मनुष्य का रूप धारण कर सकते हैं;
उत्पत्ति 18 में अब्राहम के तीन अतिथि, उनमें से दो र्स्वगदूत थे
उत्पत्ति 19 सदोम और गमोरा का विनाश, करने के लिए परमेश्वर ने र्स्वगदूत को, भेजा जो मनुष्य के समान थे
आपकी विश्वास को पक्का करने के लिए कुछ अलग से पुस्तक पढ़कर आपको जवाब दे रहा हूं, आपने बाइबल में हनोक के नाम तो सुना है, और यह भी सुना है कि वह एक भविष्यवक्ता था; यहूदा 1:14
क्या आपको पता है कि हनोक ने, एक पुस्तक लिखा था, जिसका नाम है "हनोक की पुस्तक"
"हनोक की पुस्तक" पहले बाइबिल में थी, परंतु बाद में उसको बाइबल से बाहर निकाल दिया गया
आज भी कुछ देशों में जिनके पास बाइबिल है, उनमें हनोक की पुस्तक भी है
आगे हम देखेंगे की हनोक की पुस्तक उत्पत्ति 6 अध्याय के बारे में क्या कहती है,
हनोक की पुस्तक, अध्याय 7
2 यहां पर हम पढ़ते हैं कि र्स्वगदूत पृथ्वी पर आते हैं और मनुष्य के बेटियों को चुनते हैं, और उनसे बच्चा पैदा करते हैं
10 यहां पर हम देखते हैं कि हर एक र्स्वगदूत अपने लिए पत्नी चुनता है, और उनके साथ सोते हैं, और उन्हें जादू टोने, करतब और जड़ों और पेड़ के गुण सिखाते हैं
हनोक की पुस्तक, अध्याय 8
1 यहां पर एक र्स्वगदूत है उसका नाम है अजाएल
अजाएल ने पुरुषों को तलवारें, चाकू, ढाल और दर्पण बनाना सिखाया; उन्होंने उन्हें सिखाया कि कंगन और गहने, चित्रकला, भौंहों को चित्रित करने की कला, रत्नों और किसी भी वस्तु का उपयोग कैसे करें, तरह-तरह के रंजक, कैसे बनाएं, जिससे दुनिया भ्रष्ट हो गई।
उत्पत्ति 4:22 मैं हम पढ़ते हैं, कि कैन के वंश में से एक मनुष्य का जन्म हुआ जिसका नाम है, तूबल-कैन और वह हथियार बनाने वाला बना, यह हथियार बनाने की क्या जरूरत थी, इस मनुष्य को बुद्धि किसने दिया था, कि हथियार बनाए, क्या वह गिराए गए र्स्वगदूत नहीं थे, बिल्कुल यह र्स्वगदूत ही थे
यहां पर नीचे कुछ र्स्वगदूत का नाम है; हनोक की पुस्तक, अध्याय 8:1-8
1 अमज़ारक ने सभी मंत्र, जादूगरी और जड़ों के गुण सिखाए।
2 अरमरस ने मंत्रों को हल करने की कला सिखाई।
3 बरक्याल ने सितारों की विद्या की कला सिखाई।
4 अकीबील ने चिन्हो को सिखाया।
5 तमीएल ने खगोल विज्ञान पढ़ाया।
6 और असराडेल ने चंद्रमा की चाल को सिखाया।
हनोक की पुस्तक अध्याय 7 कहती है कि, इनकी गिनती 200 थी
और इन लोगों ने कैसे बुरे बुरे काम किए, इस लिंक पर क्लिक करे; https://vishwasitv.blogspot.com/2022/10/book-of-hanok-in-hindi-book-of-enoch-in.html
हनोक की पुस्तक अध्याय 10:6,11
इसमें हम पढ़ते हैं कि परमेश्वर आज्ञा देता है, एक र्स्वगदूत को जिसका नाम राफेल है, कि उस भुरे र्स्वगदूत को पकड़ता है जिसका नाम अजाजेल है, और उसे ड्यूडेल के रेगिस्तान में छोड़ दे, जिसका मतलब होता है सुनसान जगह जैसे कि जंगल, इसको इतनी बड़ी सजा क्यों मिली, क्योंकि अजाजेल की अशुद्ध शिक्षाओं से धरती अपवित्र हो गई थी, और सारे अपराधों का जिम्मेदार वही अजाजेल है, शैतान के बाद जिसका नाम आता है वह अजाजेल है,
यह अजाजेल प्रधान र्स्वगदूत में से एक था, जिसका वर्णन हमें बाइबल में भी मिलता है;
लैव्यव्यवस्था 16:8-10 बकरे को जंगल में अजाजेल के लिए छोड़ा जाता था,
जब हम बाइबल पढ़ते हैं तो कहीं भी अजाजेल का नाम नहीं आता है परंतु अचानक लैव्यव्यवस्था 16:8-10 उसका नाम आता है, तो इसे आप क्या कहेंगे, लोग आपसे पूछेंगे की अजाजेल कौन है, तो आप उनको क्या जवाब देंगे, क्योंकि बाइबल में अजाजेल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है, कि मूसा ने क्यों लिखा कि अजाजेल को एक बकरा चढ़ाना है, मतलब उसको सुनसान जगह में जैसे कि जंगल या रेगिस्तान में छोड़ कर आना है,
क्या आप जवाब देंगे नीचे comments में अपना जवाब लिखें
अब हम मुद्दे पर आते हैं कि परमेश्वर के पुत्र कौन थे
दोस्तों मेरा जहां तक जवाब है, वह सब र्स्वगदूत थे, और वह धरती पर आए और अपनी मर्जी के अनुसार जो लड़की उनको अच्छी लगी उसे आपनी पत्नी बना लिये, और उनके जो बच्चे पैदा हुए वह दानों पैदा होते थे, पहले तो उनका हाइट एक सामान्य बच्चे के समान था, परंतु एकाएक उनका हाइट बढ़ जाता था
आपका क्या कहना है अपना राय नीचे जरूर लिखें,
आप भी परमेश्वर के राज्य में अपना बीच बोए और सुखी रहिए You Also Give Your Donation In The Kingdom Of God And Be Happy: https://vishwasitv.blogspot.com/p/you-also-give-your-donation-in-kingdom.html

0 टिप्पणियाँ