परमेश्वर हमसे मिलने किस टाइम आता है
आइए हम वचन से देखते हैं
परमेश्वर आदम से मिलने दिन के ठंडे समय आता था,
GENESIS 3:8 तब यहोवा परमेश्वर, जो दिन के ठंडे समय वाटिका में फिरता था, उसका शब्द उनको सुनाई दिया। तब आदम और उसकी पत्नी वाटिका के वृक्षों के बीच यहोवा परमेश्वर से छिप गए।
सदोम और गमोरा का विनाश, परमेश्वर ने सुबह के टाइम किया था,
GENESIS 19:15 जब पौ फटने लगी, तब दूतों ने लूत से जल्दी करने को कहा और बोले, “उठ, अपनी पत्नी और दोनों बेटियों को जो यहाँ हैं ले जा: नहीं तो तू भी इस नगर के अधर्म में भस्म हो जाएगा।”
परमेश्वर ने इस्राएलियों को मिस्रों से सुबह का टाइम पुन छुटकारा दिया था,
EXODUS 14:24 और रात के अन्तिम पहर में यहोवा ने बादल और आग के खम्भे में से मिस्रियों की सेना पर दृष्टि करके उन्हें घबरा दिया।
इस्राएलियों से मिलने के लिए परमेश्वर सुबह के टाइम सीने सीनै पर्वत आया था,
EXODUS 19:16, जब तीसरा दिन आया तब भोर होते बादल गरजने और बिजली चमकने लगी, और पर्वत पर काली घटा छा गई, फिर नरसिंगे का शब्द बड़ा भारी हुआ, और छावनी में जितने लोग थे सब काँप उठे।
और मूसा से परमेश्वर ने कहा
EXODUS 34:2 और सवेरे तैयार रहना, और भोर को सीनै पर्वत पर चढ़कर उसकी चोटी पर मेरे सामने खड़ा होना।
परमेश्वर हमारी सुधि भोर को लेता है
JOB 7:17-18 मनुष्य क्या है कि तू उसे महत्त्व दे, और अपना मन उस पर लगाए, और प्रति भोर को उसकी सुधि ले, और प्रति क्षण उसे जाँचता रहे?
PSALMS 30:5 क्योंकि उसका क्रोध, तो क्षण भर का होता है, परन्तु उसकी प्रसन्नता जीवन भर की होती है, कदाचित् रात को रोना पड़े, परन्तु सवेरे आनन्द पहुँचेगा।
ISAIAH 50:4 प्रभु यहोवा ने मुझे सीखनेवालों की जीभ दी है कि मैं थके हुए को अपने वचन के द्वारा सम्भालना जानूँ। भोर को वह नित मुझे जगाता और मेरा कान खोलता है, कि मैं शिष्य के समान सुनूँ।
LAMENTATIONS 3:22-23 हम मिट नहीं गए; यह यहोवा की महाकरुणा का फल है, क्योंकि उसकी दया अमर है। प्रति भोर वह नई होती रहती है; तेरी सच्चाई महान है।
यीशु मसीह पिता परमेश्वर के बारे में जानते थे, कि परमेश्वर सुबह के टाइम मिलने आतें है,
MARK 1:35 और भोर को दिन निकलने से बहुत पहले, वह उठकर निकला, और एक जंगली स्थान में गया और वहाँ प्रार्थना करने लगा।
1SAMUEL 3:3-4 और परमेश्वर का दीपक अब तक बुझा नहीं था, और शमूएल यहोवा के मन्दिर में जहाँ परमेश्वर का सन्दूक था, लेटा था; तब यहोवा ने शमूएल को पुकारा; और उसने कहा, “क्या आज्ञा!”
याकूब से परमेश्वर ने जो मल्लयुद्ध किया था, वह सुबह का टाइम दिया था
GENESIS 32:24 और याकूब आप अकेला रह गया; तब कोई पुरुष आकर पौ फटने तक उससे मल्लयुद्ध करता रहा।
Vishwasi Tv में आपका स्वागत है
Read More: ज्यादा बाइबल अध्ययन के लिए क्लिक करें:
परमेश्वर हमें दर्शन रात के सुबह के समय देता है,
JOB 33:15-16 स्वप्न में, या रात को दिए हुए दर्शन में, जब मनुष्य घोर निद्रा में पड़े रहते हैं, या बिछौने पर सोते समय, तब वह मनुष्यों के कान खोलता है, और उनकी शिक्षा पर मुहर लगाता है,
यीशु मसीह सुबह होने से बहुत पहले प्रार्थना करते थे;
MATTHEW 14:23-25 वह लोगों को विदा करके, प्रार्थना करने को अलग पहाड़ पर चढ़ गया; और साँझ को वह वहाँ अकेला था। 24 उस समय नाव झील के बीच लहरों से डगमगा रही थी, क्योंकि हवा सामने की थी। 25 और वह रात के चौथे पहर झील पर चलते हुए उनके पास आया।
यह सारे वचनों का टाइम सुबह का था जो टाइम होता है 3:00 AM से 6:00 AM तक

0 टिप्पणियाँ